जम्मू से वैष्णो देवी के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू, 20 मिनट में पंहुचा देगा मंदिर

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। जम्मू एयरपोर्ट से सीधा माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। कल 25 जून मंगलवार को पहली उड़ान उडी थी। जम्मू एयरपोर्ट से 2 हेलीकॉप्टर माता वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलीपैड पर उतरें। इन 2 हेलीकॉप्टर में 9 श्रद्धालुओं माता के दर्शन के लिए गए थे।

इस दौरान भक्तों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग और अन्य अधिकारियों ने भक्तों का स्वागत किया। उन्हें माता की चुनरी भेंट स्वरूप दी। उन्होंने कहा कि सांझी छत की तुलना में कम ऊंचाई पर स्थित पंछी हेलीपैड पर खराब मौसम का कम असर होता है। आने वाले 2 महीने हमारे साथ-साथ हेलीकॉप्टर सेवा संचालकों के लिए सीखने का अवसर होगा, जिससे हमें सेवा को अच्छे ढंग से समझने और उसे और अच्छा बनाने में सहायता मिलेगी।

कहां से करनी है बुकिंग

श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट http://maavaishnodevi.org के ज़रिये हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करें और इसके साथ मिल रही सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

बोर्ड ने अभी शुरू किए हैं दो पैकेज

श्राइन बोर्ड की ओर से अभी जम्मू से वैष्णो देवी धाम के लिए दो पैकेज शुरू किये है। पहला पैकेज 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जिसमें उसी दिन वापसी होगी। इसे सेम डे रिटर्न यानी एसडीआर पैकेज कहा जाएगा।

दूसरा 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज है, जिसमें अगले दिन वापसी होगी। इसे नेक्स्ट डे रिटर्न यानी एनडीआर पैकेज कहा जाएगा।

पैकेज के साथ क्या सुविधाएं मिलेंगी

एसडीआर पैकेज में भक्तों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, भैरों जी रोपवे सेवा, जलपान और पंचमेवा प्रसाद मिलेगा।

एनडीआर पैकेज में एसडीआर की सभी सुविधाओं के साथ ही भवन में आवास और अटका आरती में बैठने का अवसर भी दिया जाएगा और अगले दिन वापसी होगी।