केदारनाथ में हैलीकॉप्टर सेवाएं ठप,  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जौलीग्रांट एयरपोर्ट बना छावनी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब तीर्थ यात्रा पर भी साफ नज़र आने लगा है। देश की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए चलने वाली सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अगली सूचना तक के लिए रोक दी गई हैं।

एयरपोर्ट स्टाफ की गहन जांच
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा का कड़ा घेरा खींच दिया गया है। यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ की गहन जांच जारी है। वहीं पूरे परिसर को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। आमतौर पर केदारनाथ के लिए नियमित उड़ानें संचालित करने वाली रुद्राक्ष एविएशन ने भी अपनी सभी उड़ानों पर ब्रेक लगा दिया है।

अधिकारिक बयान नहीं आया सामने
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल शनिवार को कोई हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से उड़ान नहीं भर सका है। रुद्राक्ष एविएशन की ओर से अब तक आगे की उड़ानों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह फैसला तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि हालात की समीक्षा के बाद ही सेवाओं को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। चारधाम यात्रा के इस अहम पड़ाव पर अस्थायी विराम ज़रूर है,  लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर हर गतिविधि पर बनी हुई है।