स्वतंत्र समय, मथुरा
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सांसद हेमा मालिनी ने अपना नामांकन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं।
Hema Malini की संपत्ति बढ़ी या घटी?
मथुरा सांसद ने अपने शपथ पत्र में कुल 278 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में हेमा मालिनी ( Hema Malini ) ने 250 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। 2014 में उनके पास कुल 178 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 10 वर्षों में उनकी संपत्ति में करीब 100 करोड़ का इजाफा हुआ है।
भाजपा सांसद की सालाना कमाई
कमाई की बात करें तो 2018-19 में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ( Hema Malini ) की कुल कमाई 1.16 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में नुकसान हुआ। 2019-20 में ये घटकर 96.56 लाख रुपये रह गई। 2020-21 में हेमा मालिनी की कमाई में फिर कमी आई और ये 64.11 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में कमाई में काफी इजाफा हुआ और ये बढक़र 1.85 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में इसमें फिर कमी और ये 1.27 करोड़ रुपये रह गई।
पति धमेंद्र की आय
हेमा मालिनी के पति धमेंद्र की कमाई 2018-19 में 1.17 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में उनकी कमाई घटकर 1.15 करोड़ रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2020-21 में धमेंद्र की कमाई में कमी आई और यह 88.75 लाख रुपये रही। वहीं, 2021-22 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में बढक़र 2.28 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में अभिनेता धमेंद्र की कमाई में नुकसान हुआ और इस साल उन्हें 2.11 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
करोड़ों के गहने
हलफनामे के मुताबिक, हेमा मालिनी के पास 61.53 लाख रुपये जबकि धमेंद्र के पास 8.12 लाख रुपये के वाहन हैं। हेमा के पास 3.39 करोड़ रुपये और धमेंद्र के पास 1.07 करोड़ के गहने हैं। इस तरह से भाजपा सांसद के पास कुल 29.25 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद हेमा मालिनी की 12.09 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
घर, जमीन समेत 249 करोड़ की अचल संपत्ति
हेमा मालिनी पुणे के खंडाला में 4.11 लाख वर्गफुट की गैर-कृषि जमीन की मालकिन हैं। इस जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य 2.09 करोड़ रुपये है। वहीं, धमेंद्र के नाम पर 9.36 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी 111 करोड़ रुपये के आवासीय भवन की मालकिन हैं। वहीं, मुंबई के विले पार्ले में क्षेत्र में ‘जुहू बंगला’ है जोकि धमेंद्र के नाम पर है। 24,000 वर्गफुट में बने इस बंगले का मौजूदा बाजार मूल्य 126 करोड़ रुपये बताया गया है। इस तरह से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने शपथ पत्र में कुल 249.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है।
नकदी और बैंक खातों की राशि
शपथ पत्र में हेमा मालिनी ने बताया है कि इस समय उनके पास 18.52 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनके पति के पास 49.19 लाख रुपये नकद हैं। हेमा मालिनी ने बैंक खातों में 99.93 लाख रुपये जमा किए हैं। वहीं, अभिनेता धमेंद्र के बैंक खातों में 3.52 करोड़ रुपये जमा हैं। कंपनियों में निधियों, बंधपत्रों, डिवेंचरों और शेयर के रूप में 2.57 करोड़ रुपये जमा हैं।