बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी इन दिनों गहरे शोक में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अभिनेता पंकज धीर के निधन पर दुख जताया था और अब उन्होंने अपनी बेहद करीबी दोस्त जरीन खान को भी खो दिया है। फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन की खबर सुनकर हेमा मालिनी बेहद भावुक हो गईं।
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी, संजय खान और जरीन खान की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “एक और करीबी, प्यारी दोस्त चली गई। जरीन खान अब नहीं रहीं! वो जितनी खूबसूरत बाहर से थीं, उतनी ही भीतर से भी थीं।” उन्होंने आगे लिखा कि संजय और जरीन दोनों उनके बहुत करीब थे और हमेशा उनकी भलाई की कामना करते थे। हेमा ने बताया कि दोनों ही उनके परिवार के हर फंक्शन—जन्मदिन, शादी या सालगिरह—में शामिल होते थे और हर मुश्किल समय में उनका साथ देते थे।
हेमा मालिनी ने इस मौके पर अपनी एक और पुरानी दोस्त नीतू कोहली को भी याद किया, जिन्होंने 70 के दशक में उनका घर डिजाइन किया था। उन्होंने लिखा, “मुझे हमेशा तुम दोनों की मौजूदगी का अहसास रहेगा।” अंत में उन्होंने संजय खान के लिए प्रार्थना की कि भगवान उन्हें इस कठिन समय में शक्ति और साहस दें।
जरीन खान के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। वह ना सिर्फ एक ग्रेसफुल पर्सनैलिटी थीं, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ उनके गहरे संबंध रहे हैं।