स्वतंत्र समय, रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के ईडी कोर्ट ने शुक्रवार को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी के अधिकारी सोरेन से जमीन घोटाला केस में पूछताछ करेंगे। बुधवार को ईडी ने करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार किया था। ईडी ने गुरुवार को सोरेन को रांची केपीएमएलए कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से सोरेन को 7 से 8 दिन की हिरासत में देने की मांग की थी। कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और पूर्व सीएम को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट से शुक्रवार को सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
इससे पहले शुक्रवार को हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। उन्होंने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा था कि ईडी ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है। इसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा कि ईडी केंद्र सरकार के आदेश पर काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने उन्हें पहले हाईकोर्ट जाने के लिए कहा।