मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में मंत्री विजय शाह से जुड़े विवादित बयान के मामले की सुनवाई एक बार फिर टाल दी गई है। यह सुनवाई 16 मई 2025 को डिवीजन बेंच के समक्ष निर्धारित थी, लेकिन संबंधित पीठ के न्यायाधीशों की अनुपस्थिति के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।
दरअसल, हाईकोर्ट की सीनियर डिवीजन बेंच जिसमें न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा मनोहर शुक्ला शामिल हैं, शुक्रवार को नहीं बैठी। इसी कारण से मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर और अन्य संबंधित कानूनी बिंदुओं पर सुनवाई लंबित रह गई।
यह लगातार तीसरी बार है जब इस मामले की सुनवाई किसी कारणवश टल गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह बहुप्रतीक्षित सुनवाई मानी जा रही थी। मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था, जो कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।
उधर, यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी सूचीबद्ध है, जहां शाह ने एफआईआर पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान शाह की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए थे और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के व्यवहार को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी।
अब सभी की निगाहें यह देखने पर टिकी हैं कि अगली सुनवाई कब होगी और अदालत इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती है।