प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक हुई। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस मौजूद थे। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए उच्च स्तरीय फैसले लिए गए हैं। बैठक अब समाप्त हो चुकी है और रक्षा मंत्री एवं सैन्य प्रमुख पीएम आवास से रवाना हो गए हैं।
पंजाब के राज्यपाल ने चंडीगढ़ में बुलाई सर्वदलीय बैठक
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।
अमृतसर से रात की ट्रेनों पर रोक, दिन में ट्रेनें सामान्य रहेंगी
पाकिस्तान से जारी तनाव के चलते अमृतसर से रात के समय चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ब्लैकआउट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। हालांकि दिन में चलने वाली ट्रेनों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा।
14 मई तक सभी हज फ्लाइट्स रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सरकार ने 14 मई तक सभी हज फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।