MP में हाईटेक आरटीओ, सिर्फ 15 मिनट में करना होगी जांच पूरी

मध्य प्रदेश की सड़कों पर अब वाहनों की जांच किसी थ्रिलर मूवी से कम नहीं होगी! परिवहन विभाग ने अब चेकिंग को न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत बनाया है, बल्कि उसे समय की सख्त डोर में भी बांध दिया है। अब अगर आपका वाहन चेकिंग के लिए रोका गया, तो जांच सिर्फ 15 मिनट में खत्म करनी होगी। नहीं तो, अधिकारी को उसका ठोस कारण बताना पड़ेगा। यही नहीं, हर जांच की लाइव रिकॉर्डिंग करनी होगी और पूरे ऑपरेशन को ट्रैक किया जाएगा।

बॉडी वॉर्न कैमरे होंगे ऑन
हर जांच अधिकारी की वर्दी पर अब दो बॉडी वॉर्न कैमरे लगाए जाएंगे – एक लाइव मोड में और दूसरा स्टैंडबाय पर, ताकि किसी भी हरकत की रियल टाइम निगरानी की जा सके। रिकॉर्डिंग को यूनिट प्रभारी के पास सुरक्षित रखा जाएगा। कोई झोल नहीं चलेगा!

चालान में  कैश पूरी तरह बैन!
अब कोई कैश का चक्कर नहीं! सभी चालान सिर्फ POS मशीन के ज़रिए बनेंगे। नकद लेन-देन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अवैध वसूली पर भी लगेगा लगाम।

निजी व्यक्तियों की एंट्री बंद
अब चेकिंग के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं रह सकेगा। टीम में सिर्फ अधिकृत वर्दीधारी अफसर होंगे, और वर्दी पर नाम की प्लेट पहनना अनिवार्य होगा। रात की चेकिंग के लिए अच्छी रोशनी वाले इलाके चुने जाएंगे और स्टाफ को एलईडी बैटन व रिफ्लेक्टिव जैकेट भी मिलेंगे।