इंदौर के स्कीम नं. 71 स्थित दस्तूर गार्डन में पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक सभा एवं प्रादेशिक युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय विवाह योग्य महेश्वरी युवक–युवती एवं विशिष्ट प्रत्याशी परिचय सम्मेलन में देश–विदेश से आए प्रत्याशियों ने दूसरे दिन अभूतपूर्व उत्साह के साथ अपना परिचय प्रस्तुत करते हुए जीवन साथी की परिकल्पना को आगे बढ़ाया।
उक्त जानकारी
सम्मेलन के संरक्षक अशोक ईनाणी एवं राजेश मुंगड़ ने देते हुए बताया कि इस परिचय सम्मेलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से लगभग 1200 प्रत्याशी जुड़े,जिनमें से 842 पूर्ण पंजीकरण अंतिम रूप से चयनित कर विवरणिका में प्रकाशित किए गए तथा शीघ्र ही ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे। अनुचित फॉर्म,देरी या दोहरी प्रविष्टियों को अस्वीकार कर दिया गया।
प्रतिभागियों का चयन
प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पुष्प महेश्वरी एवं मानद मंत्री अजय झंवर ने बताया कि इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में देश–विदेश में कार्यरत विभिन्न पेशेवर एवं शैक्षिक पृष्ठभूमि से 485 से अधिक प्रत्याशियों ने प्रत्यक्ष उपस्थित होकर भागीदारी की। इनमें से अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित हैं तथा उच्च एवं मध्यम आय वर्ग से संबंध रखते हैं। अधिकांश प्रत्याशी इंदौर, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से जुड़े हुए हैं।
मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन..
प्रादेशिक युवा संगठन के अध्यक्ष अभिषेक बजाज एवं मंत्री सपन महेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि मित्तल एप्लायंसेज़ के दिनेश मित्तल थे।
उन्होंने उपस्थित समाज सेवियों एवं प्रत्याशी अभिभावकों के बीच कहा कि सही समय पर सही चयन से जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। इसके लिए ऐसे परिचय सम्मेलनों की आवश्यकता पर मैं महेश्वरी समाज को साधुवाद देता हूँ।”
आकर्षक कार्यक्रम और सम्मान.
प्रचार-प्रसार प्रमुख देवेन्द्र ईनाणी ने बताया कि युवाओं को आकर्षित करने हेतु युवती प्रत्याशियों को उपस्थिति के आधार पर ज़िला कॉस्मेटिक्स ब्रांड के गिफ्ट हैम्पर्स दिए गए। किसना ज्वेलर्स की ओर से समाजजनों के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। राजेश ज्योति टुटेजा द्वारा निकाले गए ड्रॉ में नीता दीपक आगीवाल ने डायमंड पेंडेंट जीता।
समाज स्वास्थ्य सेवाएँ
ईनाणी ने बताया कि सम्मेलन में समाजजनों की स्वास्थ्य जागरूकता हेतु बियानी फाउंडेशन के सौजन्य से सीएचएल अपोलो की मेडिकल टीम द्वारा फ्री बी.पी.एवं शुगर टेस्ट तथा डॉक्टर परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर्स एवं मेडिकल टीम का सम्मान दक्षिण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि लढ़ा एवं रुपेश भुतड़ा ने किया। तथा आभार राम तोतला ने व्यक्त किया।