Foreign Tourist Cleans Indian Waterfall: बरसात के इस मौसम में लोग खूबसूरत जगहों की ओर घूमने निकलते हैं – झरने, पहाड़, जंगल, किले… लेकिन ये घूमने की मस्ती कई बार गंदगी में बदल जाती है। लोग खूब पिकनिक मनाते हैं लेकिन जाते-जाते कचरा छोड़ जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया है।
विदेशी टूरिस्ट ने दिखाई असली ‘संस्कृति’
ये वीडियो है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक झरने का। यहां एक विदेशी पर्यटक को देखा गया जो पानी के पास फैले प्लास्टिक रैपर और कचरे को खुद अपने हाथों से उठाकर डस्टबिन में डाल रहा है। ये वही कचरा है जो भारतीय टूरिस्ट्स ने फैलाया था।
Shameful a foreign tourist is more concerned about nature’s beauty while local tourists keep shamelessly littering such stunning places. No govt or administration is to be blamed — it’s the people who need to change if we ever want a clean country. Video from Kangra, Himachal. pic.twitter.com/AbZfcG28G8
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 24, 2025
विडियो में वो विदेशी युवक कहता है, ‘मैं रोज यहां आता हूं और लोगों को कहता हूं कि साफ-सफाई बनाए रखें।’ ये वीडियो @iNikhilsaini नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। लोगों के रिएक्शन देखकर साफ है कि इस बार उन्होंने भी गुस्सा और शर्म दोनों महसूस किया।
एक यूजर ने लिखा – ‘विदेशी साफ कर रहा है, और हम सिर्फ गंदगी फैला रहे हैं – ये देखना दुखद है।’
दूसरे ने लिखा – ‘लोगों को लगता है साफ-सफाई सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन असली जिम्मेदारी नागरिक की होती है।’
तीसरे ने कहा – ‘जब तक सोच नहीं बदलेगी, भारत कभी स्वच्छ नहीं बन पाएगा।’