मशहुर टीवी ‘सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘अक्षरा’ यानी हिना खान ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर एक्ट्रेस हिना खान ने बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि इस हमले ने उन्हे अंदर से झकझोर कर रख दिया है। उन्होने पोस्ट में कहा कि आतंकियो ने हिंदुओ को अपना निशाना बनाया। मुस्लिम होने के नाते हिना खान ने हिंदु भाई-बहनो और पूरे भारत से माफी भी मांगी।हिना : मुस्लिम होने के नाते शर्मिंदा हूं……
हिना ने लिखा कि हमें अलग-थलग ना करें वो हमें बांटना चाहते है। इस हमले से हिना ने खुद को आहत बताया। उन्होने लिखा कि मैं एक मुस्लिम होने के नाते शर्मिंदा हूं। हिना ने निर्दोष पर्यटको के लिए इंसाफ की मांग की है।आपको बतादे कि हिना खान का जन्म जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। पोस्ट में उन्होने कश्मीरियो में हुए बदलाव का जिक्र भी किया है।सोशल मीडिया पर उनका लंबा चौड़ा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हिना खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संवेदनाएं। काला दिन। नम आंखे। निंदा करुणा की पुकार। अगर हम वास्तविकता को स्वीकार करने में विफल रहते तो कुछ मायने नहीं रखता। अगर हम वास्तव में जो हुआ उसे स्वीकार नही करते, खासकर मुसलमानो के रुप में, तो बाकी सब बातें ही होगी। साधारण बाते…कुछ ट्वीट और बस….।
हिंदुओ और भारतीयो से मांगी माफ़ी
हिना खान ने आगे लिखा कि जिस तरह हमला बेरहम,अमानवीय और ब्रेनवॉश किए हुए आतंकियो ने किया, जो खुद को मुसलमान बताते है वे बेहद भयावह है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि अगर किसी मुसलमान को बंदूक की नोंक पर अपना धर्म त्यागने के लिए मजबूर किया जाता और फिर उसे मार दिया जाता। इससे मेरा दिल टूट जाता है और एक मुसलमान होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओ और अपने भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं।जिन लोगो ने अपनी जान गंवाई…….एक भारतीय के तौर पर दिल टूट गया। एक मुसलमान के तौर पर दिल टूट गया। पहलगाम में जो हुआ उसे मैं भूल नहीं सकती इसने मुझे और मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है।