टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेम ‘अक्षरा’ यानी ‘हिना खान’ इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में नजर आ रही है। हिना खान और रॉकी जायसवाल की प्यारी जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।
दोनों का धर्म अलग होने के बावजूद भी कपल ने प्यार के बीच धर्म को आड़े नहीं आने दिया। शो के ग्रैंड प्रीमियर में हिना खान ने बताया कि – “वो रॉकी को 10 साल से भी पहले मिली थी।” हिना खान ने बताया कि – “मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी मुझे इस मोड़ पर लेकर आएगी। मैं रॉकी से अपने पहले शो के सेट पर मिली थीं। जब मैं रॉकी से पहली बार मिली थीं, तो वो उन्हें पसंद नहीं आए थे।”
आगे हिना खान ने कहा कि – “वक्त सब बदल देता है। धीरे-धीरे हम बाते करने लगे, फिर हमारे बीच दोस्ती हो गई और कहानियां शेयर करने लगे और एक दूसरे को समझने लगे। फिर एक दिन वो दिन भी आया जब गले मिलने वाला पल आया। जिसका एहसास एकदम अलग था।”
हिना खान ने कहा कि – “उसी पल हम समझ गए थे कि कोई प्रपोजल नहीं हुआ है। ये कोई बड़ी बात नहीं हुई, बस वो एहसास था कि यही है।” इसके बाद हिना खान ने अपनी कैंसर जर्नी से जुड़ी यादें बताई। हिना ने कहा कि – “जो कुछ हुआ वो आसान नहीं है, जिंदगी ने हमसे एसी परीक्षा ली, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे। लेकिन इन सबने रॉकी ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। उसने अपना काम और सेहत सबकुछ छोड़ा ताकि मैं ठीक रहूं।”
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि – “ऐसा सपोर्ट हर किसी को नहीं मिलता है। जब मुसीबत आती है तो ज्यादातर लोग साथ छोड़ देते है।” खास बात ये है कि शो के प्रीमियर में रॉकी ने कहा था कि – “अगर मैं हिना का दर्द ले सकता तो एक पल भी देर नहीं करता और ले लेता। लेकिन ऐसा संभव नहीं था। इसलिए हर वक्त उसके साख खड़ा रहा।”