लव जिहाद की घटना को लेकर हिंदू संगठनों का चक्का जाम

35
लव जिहाद की घटना को लेकर हिंदू संगठनों का चक्का जाम
लव जिहाद की घटना को लेकर हिंदू संगठनों का चक्का जाम

सिराली- लव जिहाद के मामले में जिसमें सिराली थाने के भगवानपुरा के यादव समाज की लड़की को मोइन खान बल्द वहीद खान निवासी वालाखेड़ा (बहाड़ा रैयत) के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने बताया जा रहा है इस प्रकरण में 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना किए जाने पर हिंदू संगठनों का आज सब्र का बांध टूट पड़ा जिसके नतीजे में सिराली पुराना बस स्टैंड पर चक्का जाम किया गया हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, परशुराम सेना, करणी सेना, राष्ट्रीय यदुवंशम सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही जुटना चालू हो गए कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने वाहन और बैरिकेट्स लगाकर चक्का जाम किया गया एवं सिराली के सभी मार्गों को भी बंद किया गया कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया चक्का जाम की जानकारी के बाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी संगठनों के लोगों से बात करने पहुंचे परंतु बात नहीं बनी संगठनों का कहना है मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे, आरोपी उसके परिवार की संपत्ति कुर्क कर मकान पर बुलडोजर चलाया जावे एवं टीआई मदन पवार के छुट्टी जाने के कारण दूसरे टीआई को जिम्मेदारी दी जावे संगठनों से बात करने मौके पर एसडीएम महेश बमन्हा तहसीलदार भरत अहिरवार उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे एसडीओपी अर्चना शर्मा पहुंचे संगठनों की मांग थी कोई आला अधिकारी कलेक्टर एसपी बात करने आएं शाम 7:00 बजे हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सिराली धरना स्थल पहुंचे एवं धरना प्रदर्शन कर रहे संगठन पदाधिकारियों से चर्चा करना चाहि लेकिन समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों की संगठन पदाधिकारी कोई चर्चा नहीं हुई

चक्का जाम के कारण लोगों को उठाना पड़ा मुसीबत

चक्का जाम के दौरान वाहन वालों खासकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा सभी लोगों को पतली गलियों से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ा स्कूली बच्चे भी अपनी बसों के इंतजार में बैठे रहे इस दौरान एंबुलेंस भी चक्का जाम में फस गई उसे भी दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य पर जाना पड़ा

घटना के विरोध में आज से सिराली बाजार बंद

हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को व्यापारी संघ द्वारा समर्थन दिया गया है आज से सिराली बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा