मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। हिंदू संगठनों में इसको लेकर आक्रोश है। जिसके चलते सोमवार को सैलाने के बाजार विरोध स्वरूप बंद कराए गए है। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में कुछ युवक ताजिए के आगे मुंह से आग निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक “हिंदू राष्ट्र” लिखे झंडे की ओर मुंह करके आग का गुबार छोड़ता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद क्षैत्र में तनाव फैल रहा है।
हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा
सोमवार सुबह सैलाना का बाजार पूरी तरह बंद रखा गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए थाने का घेराव किया। हिंदू संगठनों ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नगर के प्रमुख चौराहों पर सुंदरकांड पाठ करते हुए लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। पुलिस प्रशासन जब हर जुलूस और यात्रा के दौरान सुरक्षा कि जिम्मेदारी लेती है और बिना अनुमति
कहां था पुलिस प्रशासन?
हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल बाजार में तैनात किया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जब मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था तब पुलिस प्रशासन कहां था। जुलूस के दौरान राष्ट्र विरोधी हरकत हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह पुलिस प्रशासन की भारी लापरवाही उजागर करता है। जहां जुलूस के दौरान किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। यही बात अब सवालों के घेरे में है। हालांकि पुलिस का कहना है कि झंडा जलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह आस्था का अपमान है और जिम्मेदारों से सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है।