“हिटमैन ” ने की वापसी , फैंस में दौड़ी ख़ुशी की लहर :

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 39 वा मैंच खेला गया। जिसमे मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमे मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा का कमबेक देखने को मिला , जिस्से फैंस उत्साहित दिखे । रोहित शर्मा ने इस मैंच मे जमकर सुर्खियां बटोरी । मुंबई इंडियंस के कप्तान ने लंबे समय के बाद अपने बल्ले से धमाल मचा दिया ।कप्तान ने 45 गेंदों में 76 रन की पारी खेली ।जिस्स मे उन्होने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस मैंच कि सबसे खास बात ये रही, कि उन्होने “रोहित शर्मा स्टैंड” की ओर भी एक छक्का जड़ा ।बता दे की ये स्टैंड हाल ही मे बनाया गया है। ये रोहित के लिए एक भावुक पल था ।जिस पर रोहित ने बताया कि स्टेैड बहुत दुर था , लेकिन शॉट लगाना बेहद खास था । उन्होने बताया कि एक दोर था।जब उन्हे स्टेडियम मे ऐट्री नही मिलती थी औरआज स्टेडियम मे एक स्टेैड उनको समर्पित है ,ये उन्के लिये गर्व का विषय है।

“हिटमैन” ने बताया अपना अनुभव

रोहित ने अपना अनुभव साझा करते बताया की उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला है | साथ ही उन्होंने बताया की आज मेरा फोकस क्रीज पर टीके रहना है | और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने का था , उनका कहना है की ये चीज उन्हें सेटिस्फाई करती है |रोहित के इस दमकदार परफॉरमेंस से मुंबई इंडियंस के फैंस ही ख़ुशी से झूमते हुए दिखाई दिए | और साथ ही चेन्नई की जर्सी पहनकर बैठे फैंस भी रोहित की बल्लेबाज़ी पर तालियां बजा रहे थे | ये दृश्य देखने लायक था | इस दृश्य को देख रोहित ने कहा की यही इस मैदान की खूबसूरती है। फैंस क्रिकेट से प्यार करते हैं और अच्छा खेल देखने के लिए टीमों की सीमाओं से ऊपर उठ जाते हैं।


मुंबई को मिली 9 विकेट से जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी की जिसमे उन्होंने मुंबई इंडियंस को 176 रनो का टारगेट दिया था ।CSK  के स्टार बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए , जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस मैच में “कॅप्टन कूल ” यानी महेंद्र सिंह धोनी का परफॉरमेंस फीका था | मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। रविंद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस सिर्फ 15.4 ओवर का ही लक्ष्य हासिल कर पायी । रोहित शर्मा के बाद धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा सभाला ओर 30 गेंदों पर 52 रन बनाए | जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े | मुंबई इंडियंस का ये तीसरा मैच था,जिसमे लगातार टीम ने जीत हासिल की है | कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर ‘हिटमैन’ का पुराना अंदाज़ देखने को मिला।