Holi 2025: बरसाना में आज रात से वाहनों का प्रवेश बंद, श्रद्धालुओं को इतना किमी तक चलना होगा पैदल

Holi 2025: लड्डू और लठामार होली को लेकर गुरुवार रात आठ बजे से बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलना होगा। होली उत्सव के दौरान यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 56 पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं, जहां वाहनों को रोका जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्शन और होली उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि गोवर्धन, छाता और नंदगांव की ओर से आने वाले किसी भी वाहन को बरसाना में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था के तहत गोवर्धन से कोसीकलां जाने वाले वाहन नीमगांव तिराहा होते हुए हाईवे पहुंचेंगे, जबकि कोसीकलां से गोवर्धन जाने वाले वाहनों को छाता के रास्ते भेजा जाएगा। इसी तरह, कामां से गोवर्धन जाने वाले वाहनों को कोसीकलां से छाता होते हुए जाना होगा, जिससे होली के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू बनी रहे।

होली उत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए गोवर्धन-बरसाना रोड पर 19, छाता-बरसाना रोड पर 10, नंदगांव-बरसाना रोड पर 8, कामां रोड पर 5, करहला-बरसाना रोड पर 5, और डभाला मार्ग एवं कस्बे में 3-3 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा, कस्बे में तीन वीआईपी पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में 100 बैरियर लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

होली उत्सव के दौरान यातायात प्रबंधन के तहत गोवर्धन से आने वाले बड़े वाहनों को हाथिया चौराहा और छोटे वाहनों को क्रेशर एवं पेट्रोल पंप पर रोका जाएगा। कमई और करहला की ओर से आने वाले सभी वाहनों को करहला मोड़, जबकि छाता की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को आजनोख गांव के पास और छोटे वाहनों को श्रीनगर मोड़ एवं पेट्रोल पंप के पास रोका जाएगा। इसी तरह, नंदगांव की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत गांव और छोटे वाहनों को गाजीपुर गांव के पास, कामां की ओर से आने वाले सभी वाहनों को राधा बाग के पास, तथा डभाला गांव की ओर से आने वाले सभी वाहनों को चिकसोली मोड़ पर रोका जाएगा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यातायात व्यवस्था:

कामां और नंदगांव से गोवर्धन जाने वाले वाहन संकेत से बायां मुड़कर आजनोख होते हुए छाता से गोवर्धन पहुंचेंगे। कोसीकलां से जाने वाले वाहन छाता होते हुए गोवर्धन जा सकेंगे। वहीं, गोवर्धन से नंदगांव, कामां, छाता या कोसीकलां जाने वाले वाहन नीमगांव तिराहा से छाता होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

होली पर्व पर मिठाई और उपहार वितरण:

श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट ने होली पर्व से पहले गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खुशियां साझा कीं। आचार्य प्रह्लादवल्लभ गोस्वामी ने बताया कि कुष्ठरोगियों और गरीबों को मिठाई और उपहार बांटने से उनके चेहरे खिल उठे। इसके बाद, रमण रेती मार्ग स्थित नारायण अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों को भी मिठाई वितरित की गई। इस दौरान मनोज बंसल, कमलकांत गुप्ता, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी और बल्लो सिंह मौजूद रहे।