बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में होली महोत्सव,भगवान का अभिषेक कर फूलों और गुलाल से खेली होली

अतुल शर्मा,आगर मालवा- बाबा बैजनाथ के आंगन में मनाया जा रहा बागेश्वर परंपरा अनुसार बम बैजनाथ महादेव भक्त मंडल द्वारा बैजनाथ धाम में त्रि दिवसीय फागोत्सव मनाया जा रहा है। फागोत्सव के दूसरे दिन आज बाबा का पंचामृत पूजन अभिषेक कर होली के रसिया के साथ बैजनाथ परिसर में फाग उत्सव मनाया गया।

दिनांक 12 मार्च को फागोत्सव के अंतिम दिवस परंपरा अनुसार हरिहर मिलन के साथ मनाया जाएगा। इस अद्भुत आयोजन में नगर के समस्त भक्त जनों को भक्त मंडल द्वारा आमंत्रित किया गया है। 7:30 बजे पंचामृत पूजन के पश्चात फागोत्सव प्रारंभ होगा, और हरिहर मिलन का अद्भुत आयोजन होगा, जिसमें बाबा बैजनाथ, भगवान श्री कृष्ण का मिलन होगा । तीन दिवसीय फाग उत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिला एवं पुरुष भक्तजन बाबा के आंगन में फूलों के साथ बाबा को होली खिलाकर होली उत्सव मना रहे हैं इस अवसर पर बैजनाथ भक्त मंडल के भक्तजन एवं श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर फाग उत्सव का आनंद ले रहे हैं।