गायत्री प्रज्ञापीठ पर होली मिलन समारोह के साथ हुई बृन्दावन की होली

भजनों पर किया नृत्य, जमकर हुई फूल गुलाल की होली

मुकेश चतुर्वेदी गंजबासौदा/ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बरेठ रोड स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ पर रविवार को रंगपंचमी के अवसर सुवह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होली मिलन समारोह आयोजित कर फूलों व गुलाल की होली खेली गई। मान्यता शर्मा, यशी राजपूत ने भगवान श्रीकृष्ण राधा के वेशभूषा धारण कर रेशु पांडे, गुनगुन माथुर, आयुषी पांडे, खुशी नामदेव, नंदिनी नामदेव, वैदेही उपाध्याय सहित नन्हे बच्चों और श्रद्धालुओं द्वारा बृन्दावन धाम की होली खेली गई।
प्रसिद्ध भजन गायक शनिकेत वर्मा,लेखराज दांगी, सौरभ शर्मा,सुमित अग्रवाल आलोक पांडे बासु और अंकित महाराज, बालमुकुंद व नाथूराम नामदेव सहित महिला गायको की टीम द्वारा भजन गीत प्रस्तुत किए गए। होली भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य किया गया। उसके बाद भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ।
इस मौके पर प्रज्ञापीठ मुख्यट्रस्टी एडवोकेट श्यामसुंदर माथुर, उपमुख्य ट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी गण भगवान सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह राय, महाराज सिंह दांगी, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, वरिष्ठ परिजन जेपी श्रीवास्तव, परिव्राजक बसंत पांडे, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राजपूत, ओमप्रकाश चौरसिया, शैलेन्द्र सक्सेना, सुरेंद्र पस्तोर, राकेश पांडे, मुकेश पांडे, एडवोकेट संजीव माथुर, सुशील श्रीवास्तव, शशिसुंदर माथुर, सहित सेकड़ो श्रद्धालू मौजूद थे।
रमाकांत उपाध्याय
तहसील समन्वयक गंजबासौदा