Holi Travel: होली पर घर जाना होगा अब मुश्किल, बस और टैक्सी का बढ़ा किराया, ये 13 ट्रेनें हाउसफुल, चाहकर भी नहीं मिलेगा टिकट

Holi Travel: होली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है, जिससे यात्रा के विकल्प सीमित हो गए हैं। अधिकांश ट्रेनों में आरक्षित टिकट की उपलब्धता खत्म हो चुकी है, और वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। कई ट्रेनों ने तो रिजर्व टिकट देने तक से मना कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, यदि आप होली पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले से वैकल्पिक साधनों पर विचार करना होगा या फिर यात्रा की तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकटों की उपलब्धता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने अब तक केवल रीवा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इस कारण यात्री जल्द से जल्द रिजर्वेशन कराने में जुट गए हैं, ताकि त्योहार पर अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकें। बढ़ती भीड़ और सीमित विकल्पों के कारण यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधनों पर विचार करना पड़ सकता है।

होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल और आसपास के शहरों से अंतरराज्यीय बसों के विकल्प सीमित हो गए हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बसों में सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं, और कई रूटों पर टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि टैक्सियां भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहीं। बताया जा रहा है कि टैक्सी संचालकों ने किराया बढ़ाकर मांगना शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है। बढ़ती मांग और सीमित साधनों के कारण लोगों को अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

त्योहारी सीजन और गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे यात्रा करना बेहद मुश्किल हो गया है। भोपाल से मुंबई, पटना, कानपुर, दिल्ली और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि ज्यादातर ट्रेनों के स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है, जबकि थर्ड एसी कोच में भी कुछ ट्रेनों में वेटिंग जारी है और कई ट्रेनों में रिग्रेट दिख रहा है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और उन्हें तत्काल टिकट या अन्य वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

भोपाल से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल में स्लीपर कोच में 22 वेटिंग चल रही है, जिससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म कराने में परेशानी हो रही है। वहीं, पटना, गोरखपुर और कानपुर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति और भी खराब है। पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस और एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर कोच में अभी से रिग्रेट आ चुका है, यानी अब टिकट बुकिंग की कोई संभावना नहीं बची है। थर्ड एसी कोच में भी स्थिति चिंताजनक है, जहां वेटिंग 30 से पार पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों को तत्काल टिकट या वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।

ट्रेनों में भारी वेटिंग, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

होली और गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। 12 मार्च तक भोपाल से मुंबई, पटना, गोरखपुर और कानपुर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में सीटों की भारी किल्लत बनी हुई है। पुष्पक एक्सप्रेस (12534), महाकाल एक्सप्रेस (20414), सचखंड एक्सप्रेस (12715) और अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस (19483) जैसी प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी दोनों ही श्रेणियों में रिग्रेट की स्थिति है, यानी अब टिकट बुकिंग संभव नहीं है।

कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) और एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103) में थर्ड एसी की वेटिंग क्रमशः 31 और 30 तक पहुंच गई है, जबकि स्लीपर में रिग्रेट हो चुका है। अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) में थर्ड एसी में 16 वेटिंग और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) में 20 वेटिंग है, लेकिन स्लीपर कोच में रिग्रेट चल रहा है।

सबसे अधिक वेटिंग मालवा एक्सप्रेस (12919) में देखी जा रही है, जहां थर्ड एसी में 40 वेटिंग और स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्थिति है। वहीं, भोपाल एक्सप्रेस (12156) में स्लीपर में 50 और थर्ड एसी में 24 वेटिंग है। पंजाब मेल (12138) में भी स्थिति खराब है, जहां स्लीपर में 22 और थर्ड एसी में 24 वेटिंग चल रही है।

ऐसे में यात्रियों को तत्काल टिकट या वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश करनी पड़ रही है, क्योंकि अधिकांश ट्रेनों में सीटें पहले ही भर चुकी हैं।