स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व मत्रिंयो के बंगला (bungalow) खाली न करने को लेकर गृह विभाग ने कड़ा रवैया अपनाते हुए 24 पूर्व मंत्रियो सहित सहित 4 पूर्व विधायको को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है। साथ ही तय समय में बंगला खाली न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। बंगला खाली न करने वालों में कमल पटेल, मीना सिंह, दीपक जोशी, उषा ठाकुर, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिसोदिया सहित 28 नेता हैं।
28 नेताओं के bungalow पर बेदखली का नोटिस चिपकाया
जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से 24 पूर्व मंत्री और 4 पूर्व विधायक यानी 28 नेताओं के बंगलों ( bungalow ) बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया है। बंगला खाली न करने वालों में कमल पटेल, मीना सिंह, दीपक जोशी, उषा ठाकुर, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित 28 नेताओं के नाम शामिल हैं। राज्य सरकार के अफसरों ने बताया कि बंगला खाली नहीं किया तो एक और नोटिस देकर 10 दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बंगला खाली कराए जाएंगे। बताया गया है कि कि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ पूर्व मंत्री ओपी सखलेचा, राजवर्धन सिंह, प्रेम सिंह पटेल व संजीव सिंह व बिसाहूलाल सिंह ने बंगले खाली कर दिए हैं।
bungalow खाली न करने का कारण भी पूछा
संपदा संचालनालय गृह विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘संबंधित पूर्व मंत्री व विधायक लोक परिसर का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में नियमों के मुताबिक उन्हें लोक परिसर से बेदखल किया जाने का प्रावधान है, इसलिए लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 (क्रमांक 46 सन 1974) की धारा 4 की उपधारा (1) में प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बंगला खाली न करने का कारण बताएं। प्रस्तावित बेदखली आदेश को क्यों न अंतिम रूप में लागू किया जाए।
इन सभी को पहले चरण में दिए गए
नोटिस में 29 फरवरी तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया, जिसकी अवधि खत्म हो गई है। ये नोटिस अब बंगलों (bungalow) पर चस्पा किए गए हैं