केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद हुए विकास के बारे में बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी मजाक उड़ाया। शाह ने कहा कि जब कोई हिसाब मांगता है कि 370 के बाद क्या बदलाव हुआ, तो उन्हें समझना चाहिए कि हिसाब केवल उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी नज़रें साफ और समझदार होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो काले चश्मे पहनकर आंखें मूंदकर बैठे रहते हैं, उन्हें कोई विकास नहीं दिखता।
आतंकवादियों को देखते ही दो आंखों के बीच गोली मारते हैं
गृह मंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने सही कहा कि कश्मीर में पैदल यात्रा निकाली और बर्फ की होली खेली। लेकिन राहुल गांधी ने उस दौरान एक अजीब दावा किया था कि उन्हें दूर से आतंकवादी दिखाई दिए थे। शाह ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर किसी की नज़र में आतंकवादी ही आतंकवादी दिखते हैं, तो उन्हें सपने में भी वही दिखेगा। कश्मीर में भी वही नजर आएगा। हम तो आतंकवादियों को देखते ही दो आंखों के बीच गोली मारते हैं। हमारी सरकार न आतंकवाद को सहन कर सकती है, न ही आतंकवादियों को।
इस बयान के साथ ही अमित शाह ने कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को अपने तरीके से लताड़ते हुए अपनी सरकार की दृढ़ नीतियों का समर्थन किया।