मध्य प्रदेश में बोले गृहमंत्री Amit Shah, हर बूथ पर बढ़ाना है 370

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ता के साथ बैठक के बाद खजुराहो गए। वहां बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने आए हैं। खजुराहो भोपाल सहित कई जगह संबोधित किया। इससे पहले ग्वालियर के होटल आदित्याज में शाह ने ग्वालियर और चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा मुझे मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सिम भाजपा के लिए चाहिए। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है। इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी। शाह ने कहा कांग्रेस में जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही कि भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाए।

4 लोकसभा सीटों से आए 400 कार्यकर्ता

बैठक में ग्वालियर, मुरैना ,भिंड गुना, शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के मंत्री, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक, क्लस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल रहे । इन चारों लोकसभा क्षेत्र से 100 पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे। गृहमंत्री (Amit Shah) ने सभी 400 लोगों से संवाद किया। वह ग्वालियर में करीब डेढ़ घंटा रहे। इस दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया। 1500 जवान और सुरक्षा अफसर कमान संभालते रहे।

Amit Shah के दौरे का असर

ग्वालियर चंबल क्लस्टर की ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर साल 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। हाल में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में चार लोकसभा की 34 विधानसभा सीट में से 16 कांग्रेस और 18 भाजपा के पास है । पिछले लोकसभा चुनाव में शिवपुरी में भाजपा को कम वोट मिले थे। माना जा रहा है कि शाह के दौरे से वहां स्थिति बदल सकती है। ग्वालियर में शाह ने कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए मंत्र दिया। किस तरह काम कर वोट प्रतिशत बढ़ा सकते हैं… इसकी कोई बारीकियां सिखाई।