तपती धूप के कारण चेहरा हो गया है टैन, तो आजमाएं ये देसी नुस्खा; मिलेगा इंस्टेंट नेचुरल ग्लो!

Tan Removal Remedies: खूबसूरत और निखरी त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी पार्लर जाकर केमिकल से भरपूर ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही केमिकल्स आपकी स्किन को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकते हैं?

खासतौर पर गर्मियों में धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग आ जाती है और चेहरे की चमक धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। ऐसे में अगर आप एकदम नेचुरल और सस्ता तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे आपकी स्किन बिना किसी साइड इफेक्ट के निखरे, तो आपके लिए एक घरेलू उपाय है जो मिनटों में फर्क दिखा सकता है।

इस नुस्खे में आपको चाहिए बस दो चीजे गुलाब जल और बेसन। ये दोनों चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती हैं और इनका असर भी कमाल का होता है।

गुलाब जल के फायदे
गुलाब जल स्किन के छिपे हुए निखार को बाहर लाता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। यह स्किन का पीएच लेवल बैलेंस करता है जिससे त्वचा हेल्दी बनी रहती है।

बेसन के फायदे
बेसन स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और फुंसियों को भी दूर करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही बेसन त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाता है।

कैसे करें इस्तेमाल?
एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर उंगलियों से लगाएं। 5 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए चेहरा धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करें और फर्क खुद देखें। पहली बार में ही चेहरा साफ-सुथरा और दमकता हुआ नजर आने लगेगा।