Natural Hair Dye: सफेद बालों को कहें बाय-बाय! घर पर ही बनाएं ये नेचुरल Hair Dye, काली-घनी होंगी जुल्फे

Natural Hair Dye: आजकल बालों का सफेद होना आम बात हो गई है, लेकिन हर बार पार्लर जाकर हेयर डाई करवाना या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से रंगना चाहती हैं, तो घर पर बने ये आसान और केमिकल-फ्री हेयर डाई मास्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे, जिनसे आप बालों को बिना नुकसान के खूबसूरत रंग दे सकती हैं।

कॉफी हेयर डाई
कॉफी सिर्फ पीने के लिए नहीं, बल्कि बालों को रंगने के लिए भी शानदार है। एक कप पानी में कॉफी को अच्छी तरह उबालें और ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये ठंडी हो जाए, तो इसे ब्रश की मदद से बालों में लगाएं। एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को धो लें। इससे सफेद बालों पर गहरा भूरा रंग आएगा।

चुकंदर का रस
चुकंदर का नेचुरल रंग बालों को एक खूबसूरत रेडिश टिंट देता है। चुकंदर को पानी में उबालकर उसका रस निकालें और ठंडा करें। अब इस रस को अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैम्पू से धो लें।

काले अखरोट के छिलके
काले अखरोट के छिलके में नेचुरल डाई गुण होते हैं। इसके छिलकों को पीसकर पानी में उबाल लें और ठंडा होने दें। इस पानी को बालों में लगाकर एक घंटे रखें और फिर वॉश कर लें। यह बालों को डार्क ब्राउन या काला रंग देता है।

मेंहदी का पेस्ट
मेंहदी एक क्लासिक नेचुरल डाई है। मेहंदी पाउडर में गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे बालों में लगाकर 2-3 घंटे तक रखें। फिर शैम्पू से धो लें। बालों में सुंदर ऑरेंज-ब्राउन टोन आएगा।

सेज टी
सेज टी भी बालों के रंग को नेचुरली गहरा करने में मदद करती है। इसे पानी में उबालकर ठंडा करें और बालों में लगाएं। कुछ बार के इस्तेमाल से बालों में नैचुरल डार्क टोन दिखाई देने लगेगा।