Home Remedies For Lice: बच्चों के बालों में जूं और लीख की समस्या आम है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों में। मार्केट में भले ही कई शैंपू और दवाएं मिलती हों, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे न सिर्फ असरदार होते हैं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी होते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 7 ऐसे देसी उपाय, जो जूं और लीख दोनों का जड़ से सफाया कर सकते हैं।
नीम के पत्तों का पानी
20-25 नीम की पत्तियां पानी में उबालकर ठंडा करें और बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे जूं कमजोर होकर झड़ने लगती हैं।
नारियल तेल + कपूर
नारियल के तेल में थोड़ा कपूर मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 1 घंटे बाद बाल धो लें। इससे जूं मर जाती हैं और लीख ढीली होकर आसानी से निकल जाती है।
मेथी दाना और नींबू
रातभर भिगोई हुई मेथी को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट को स्कैल्प में लगाकर 30 मिनट रखें। फिर धो लें। यह उपाय भी बहुत असरदार है।
सिरके का स्प्रे
गुनगुने पानी में 2 चम्मच विनेगर और 1 चम्मच नमक मिलाकर स्प्रे बनाएं। बालों की जड़ों में स्प्रे करें और 10 मिनट बाद कंघी से जूं-लीख निकालें।