Elbow Cleaning Tips: अक्सर महिलाएं चेहरे, हाथ और पैरों की तो खूब देखभाल करती हैं, लेकिन कोहनियों की स्किन को नजरअंदाज कर देती हैं। इसी वजह से कोहनियां धीरे-धीरे काली और रूखी हो जाती हैं। यह ना सिर्फ देखने में खराब लगती हैं, बल्कि स्लीवलेस कपड़े पहनते वक्त शर्मिंदगी भी महसूस होती है।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपनी काली कोहनियों को फिर से साफ, मुलायम और चमकदार बना सकती हैं।
नींबू और चीनी का जादू
ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम बताती हैं कि नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इसके साथ चीनी मिलाकर स्क्रब करने से डेड स्किन हटती है और कोहनी की काली परत धीरे-धीरे साफ होने लगती है। इसके लिए एक नींबू को काटें, उसमें एक चम्मच चीनी छिड़कें और कोहनी पर हल्के हाथों से रगड़ें। 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ये उपाय करें और फर्क देखें।
बेसन, दही और नींबू का पैक
अगर आपकी कोहनियों की स्किन बहुत ज्यादा डार्क हो गई है, तो बेसन वाला फेस पैक जरूर ट्राय करें। 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे कोहनियों पर लगाएं और सूखने के बाद रगड़कर साफ करें। इससे स्किन की रंगत सुधरती है और कालापन भी दूर होता है। हफ्ते में 2 बार इसे इस्तेमाल करें।
एलोवेरा और दूध का नुस्खा
एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चर देता है और दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत को हल्का करता है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और कोहनियों पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करने से फर्क साफ नजर आएगा।