Home Remedies For Lice In Hair: मानसून का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतनी ही परेशानियां ये बालों के लिए लेकर आता है। इस मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे स्कैल्प चिपचिपी हो जाती है और यहीं से शुरू होती है जूं और लीख की समस्या। सिर में लगातार खुजली, जलन और बालों की सेहत बिगड़ने लगती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं या इससे बचना चाहती हैं, तो अब टेंशन छोड़ें और अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय।
1. स्कैल्प को रखें साफ और बालों को सूखा:
बारिश के मौसम में सबसे जरूरी है कि आपके बाल और स्कैल्प साफ-सुथरे रहें। बालों को नियमित रूप से माइल्ड शैंपू से धोएं और धोने के बाद पूरी तरह सुखा लें। गीले बालों में ही सबसे ज़्यादा जूं-लीख पनपती हैं।
2. नीम का कमाल पेस्ट:
नीम को एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासाइट गुणों के लिए जाना जाता है। नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। इससे जूं-लीख भागती हैं और स्कैल्प भी साफ होता है।
3. नारियल तेल से करें मसाज:
नारियल तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण जूं और लीख को खत्म करने में बेहद कारगर होते हैं। हल्का गर्म करके तेल को बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें। एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे बाल भी सॉफ्ट बनते हैं और जूं भी खत्म होती है।
4. एप्पल साइडर विनेगर का जादू:
एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद बाल धो लें। यह तरीका न सिर्फ जूं-लीख को खत्म करता है, बल्कि बालों में चमक भी लाता है।