आ गई होंडा की नई SP 160 स्पोर्टी बाइक, जानें कीमत और पावरफुल फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में आज नई होंडा SP 160 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपए कंपनी द्वारा रखी गई है। इस स्पोर्टी बाइक में डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल डिस्क ब्रैक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में दो वैरिएंट अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट की कीमतें 1 लाख से अधिक हैं।

होंडा की इस बाइक में स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज, माइलेज और फ्यूल गेज जैसी डिटेल्स शो करता है। बाइक में एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच भी मिलता है।

इन बाइक को देगी टक्कर

होंडा की ये स्पोर्टी बाइक बजाज की यामाहा FZ , बजाज पल्सर P150, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR160 2V को टक्कर देगी। यह आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस है। इस बाइक को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है, सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट।

कंपनी ने बाइक में यूनिकॉर्न और एक्सब्लेड में दिया गया एयर-कूल्ड 162.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है, लेकिन SP 160 के इंजन को दोनों बाइक से ज्यादा पावरफुल और टॉर्की बनाने के लिए ट्यून किया है। ये 7,500 rpm पर 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD2 के अनुरूप है, यानी बाइक E20 पेट्रोल पर भी चलेगी।