Bollywood : मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह हिट जोड़ी करीब एक दशक के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी। दोनों कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के खास गाने ‘फुर्र’ में दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ने 2016 की पंजाबी फिल्म ‘जोरावर’ में साथ काम किया था।
हनी सिंह से मिलकर भावुक हुईं पारुल
लगभग आठ साल बाद हनी सिंह के साथ काम करने का अनुभव पारुल गुलाटी के लिए काफी भावनात्मक रहा। उन्होंने बताया कि इतने सालों बाद हनी सिंह से मिलना ऐसा था जैसे वक्त ठहर गया हो। पारुल ने कहा कि वे दोनों तुरंत अपनी पुरानी फिल्म ‘जोरावर’ के दिनों की यादों में खो गए।

“जब मैं इतने सालों बाद हनी सिंह से मिली, तो सचमुच ऐसा लगा जैसे समय थम गया हो… हनी सिंह के साथ दस साल बाद दोबारा काम करने पर मुझे एक अपनापन महसूस हुआ। उनमें पहले जैसी एनर्जी है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर उनमें काफी निखार आया है। उनका म्यूजिक के प्रति जुनून और काम के प्रति समर्पण आज भी उतना ही मजबूत है।” 
