एक दशक बाद हनी सिंह-पारुल की वापसी, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के गाने ‘फुर्र’ में दिखेंगे साथ

Bollywood : मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह हिट जोड़ी करीब एक दशक के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी। दोनों कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के खास गाने ‘फुर्र’ में दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ने 2016 की पंजाबी फिल्म ‘जोरावर’ में साथ काम किया था।

हनी सिंह से मिलकर भावुक हुईं पारुल

लगभग आठ साल बाद हनी सिंह के साथ काम करने का अनुभव पारुल गुलाटी के लिए काफी भावनात्मक रहा। उन्होंने बताया कि इतने सालों बाद हनी सिंह से मिलना ऐसा था जैसे वक्त ठहर गया हो। पारुल ने कहा कि वे दोनों तुरंत अपनी पुरानी फिल्म ‘जोरावर’ के दिनों की यादों में खो गए।

“जब मैं इतने सालों बाद हनी सिंह से मिली, तो सचमुच ऐसा लगा जैसे समय थम गया हो… हनी सिंह के साथ दस साल बाद दोबारा काम करने पर मुझे एक अपनापन महसूस हुआ। उनमें पहले जैसी एनर्जी है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर उनमें काफी निखार आया है। उनका म्यूजिक के प्रति जुनून और काम के प्रति समर्पण आज भी उतना ही मजबूत है।” 

पारुल ने यह भी कहा कि इस गाने की शूटिंग ने उन्हें ऐसा महसूस कराया जैसे जिंदगी एक पूरा चक्कर लगाकर फिर उसी खुशी भरे मोड़ पर पहुंच गई हो, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी।

2016 की ‘जोरावर’ में दिखी थी जोड़ी

पारुल गुलाटी और हनी सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पहली बार 2016 में आई पंजाबी एक्शन फिल्म ‘जोरावर’ में देखा था। यह हनी सिंह की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी और उस वक्त इस नई जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। यही वजह है कि ‘फुर्र’ गाने में उनके दोबारा साथ आने की खबर से फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है।

‘फुर्र’ गाना हुआ रिलीज, फिल्म 12 दिसंबर को

कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का यह नया गाना ‘फुर्र’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में हनी सिंह और पारुल गुलाटी के अलावा कपिल शर्मा, आयशा खान और त्रिधा चौधरी भी नजर आ रहे हैं।

अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी। यह 2015 में आई सफल कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है।