हनीमून बना खौफनाक कहानी, सोनम बोली- मुझे बेहोश कर गाजीपुर लाया गया, पुलिस ने बताया साज़िश नाकाम

मेघालय में हनीमून मनाने गई नवविवाहित सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों 23 मई को शिलांग में लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद दो जून को राजा का शव एक खाई में बुरी हालत में पाया गया।

गाजीपुर के ढाबे से गिरफ्तारी, सोनम ने किया आत्मसमर्पण

सोनम की तलाश जारी थी कि इसी बीच वह अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची। उसने पुलिस को जानकारी दी और खुद को आत्मसमर्पण करते हुए पेश किया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

सोनम का अजीब दावा- नशा देकर यहां लाया गया

गिरफ्तारी के बाद सोनम ने पुलिस को बताया कि उसे नशीला पदार्थ देकर जबरन गाजीपुर लाया गया। उसने यह भी कहा कि उसे इस पूरे मामले में फंसाया गया है और उसका अपहरण हुआ था। हालांकि पुलिस इस कहानी पर यकीन नहीं कर रही।

पुलिस ने बताया- हत्या की साजिश थी बेहद बचकाना

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने सोनम के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सोनम ने बेहद अपरिपक्व और घटिया योजना बनाई थी। उसे लगा कि पति की हत्या के बाद खुद को पीड़ित दिखाकर वो कानून से बच निकलेगी, लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो सकी।

वाराणसी-गाजीपुर रोड से गिरफ्तारी की पुष्टि, परिवार ने दी थी सूचना

रविवार देर रात सोनम ने अपने परिवार को फोन कर बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी रोड के पास एक ढाबे पर है। परिवार ने तुरंत मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे सुबह करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह, प्रेमी भी गिरफ्तार

इस मामले में सोनम के साथ चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। पुलिस का मानना है कि पति राजा की हत्या सोनम और राज की साजिश थी ताकि वे एक साथ रह सकें।

वन-स्टॉप सेंटर में ली गई पूछताछ, सोनम ने आरोपों से किया इनकार

गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में जब सोनम को अस्थायी रूप से रखा गया, तो उसने वहां भी कहा कि उसका इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। उसने खुद को अपहृत बताया और कहा कि वो निर्दोष है।