हनीमून इन शिलॉन्ग : राजा रघुवंशी हत्याकांड में 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश 

Raja Raghuvanshi Murder Case :  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार्ज शीट पेश हो चुकी है। सूत्रो के अनुसार मेघालय पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर राजा रघुवंशी के मर्डर के सिलसिले में सोहरा सब-डिवीजन के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार शाम 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

इस मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी अपने वकील से बात कर ली है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने चार्जशीट पेश होने की पुष्टि कर दी है। शिलॉन्ग कोर्ट में पेश 790 पन्नों की चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत अन्य तीन साथियों पर भी हत्या के आरोप लगे है। पांचो आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

सूत्रो के अनुसार, पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी। इनमें प्रापर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर शामिल है। आपको बता दें कि सबूतों को नष्ट करने और छिपाने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल ये तीनों  जमानत पर है।