विश्व रक्तदाता दिवस पर इंदौर ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। सेवा और समर्पण के इस उत्सव में 351 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। एक ऐसा आयोजन जिसने न केवल जीवन बचाने वालों को सराहा, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा भी भरी। यह आयोजन भारत के पहले निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर द्वारा किया गया, जो रेडक्रॉस के तहत कार्य करता है। इस सेंटर ने अब तक देशभर में लाखों जरूरतमंदों तक रक्त पहुँचाकर अनगिनत जिंदगियों को बचाया है।
भावुकता कर जाती रक्तदाताओं की कहानी
सम्मान कार्यक्रम में 251 पुरुष और 101 महिला रक्तदाताओं को जब मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। तो यहां पर जब रक्तदाताओं से जुड़ी रक्तदान की कहानियां के कुछ शब्द कहे गए। जिन्हें सुन कर यहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। जिसमें कोई पहली बार रक्तदान करने आया था, तो कोई वर्षों से इस सेवा में जुटा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में सच्चा मोती साबूदाना के राजकुमार साबु, इंदौर सेवा ट्रस्ट के योगेंद्र महेंद्र, कल्याण ग्रुप के राजेश गर्ग, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रवि चौधरी, Vedant सर और पिंटू इंदौरी शामिल रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में पीआर 24×7 के अतुल मलिकराम, सच्चा मोती के राजकुमार जी साबु, सिल्वर कॉइन आटा के राहुल संघवी, पटेल मोटर्स के नवनीत पटेल सहित कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग रहा।