रामानंद तिवारी, भोपाल
राजधानी भोपाल में हूटर ( Hooter ) पर प्रहार शुरू हो गया है। हाल ही में भाजपा के मंत्री एवं पार्षद के अलावा अन्य रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई। पीएचक्यू ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर 18 मार्च तक कार्रवाई की डिटेल रिपोर्ट तलब की है। कहीं ऐसा ना हो कि शासन स्तर पर अक्सर समय-समय पर ऐसे कई आदेश निकलते है और रस्मअदायगी भी भरपूर होती है, बाद में धीरे-धीरे आदेश की हवा निकल जाती है। ऐसी तूफानी चेकिंग संबंधी कार्यवाही हेलमेट पहने जाने एवं गाडिय़ों की पीओसी के खिलाफ भी समय-समय पर होती रहती है, लेकिन नतीजा सिफर रहा है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गाड़ी का हटाया था Hooter
राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 में कड़े दिशा निर्देश लागू किए हैं। पीएचक्यू के आदेशानुसार हूटर ( Hooter ) के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालारों में शुमार भाजपा नेता एवं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,भोपाल पुलिस के मिशन हूटर हंटिंग का शिकार न्यू मार्केट में पुलिस चेकिंग के दौरान हो गए। पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया। उनकी गाड़ी पर लगा हूटर तो हटाया ही,उनके साथ चल रहे समर्थकों का भी चालान काट दिया। वहीं भाजपा की वार्ड 31 की पार्षद बृजला सचान भी वाहन पर हूटर लगाकर भोपाल की सडक़ों से गुजर रही थी। तब ही ट्रैफिक पुलिस की नजर पार्षद की गाड़ी पर पड़ी और उन्हें रोक लिया गया। हाालांकि भाजपा पार्षद ने काफी जद्दोजहद की लेकिन नतीजा सिफर रहा। उसके बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारी से किसी बड़े नेताजी से भी मोबाईल पर बात करवाई लेकिन बात नहीं बनी। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक जवान ने चालान बना दिया उसके बाद ही मामले की इति श्री हो सकी।
ड्रोन कैमरे में कैद हुए वाहनों पर भी होगी कार्यवाही
राज्य सरकार और परिवहन विभाग आने वाले समय में इस नियम को और अधिक कठोर बनाने की योजना बना रहे हैं। पुलिस को विशेष ड्रोन कैमरे एवं ध्वनि मापन उपकरणों से लैस किया जा रहा है ताकि उल्लंघनकतार्ओं की पहचान की जा सके। इसके अलावा, डिजिटल चालान प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाकर नियमों के उल्लंघन पर त्वरित दंड सुनिश्चित किया जाएगा।
एक साल में पांच सौ तीस हूटर ही हटे
सूत्रों के अनुसार पिछले एक वर्ष में इंदौर, भोपाल,ग्वालियर एवं जबलपुर में विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस ने तकरीबन 500 से अधिक गाडिय़ों से अवैध रूप से लगे हूटर एवं सायरन हटाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुमार्ना लगाया। हालांकि यह आंकड़े कम अथवा ज्यादा भी हो सकते है। इसके अलावा 30 से अधिक राजनीतिक नेताओं एवं सरकारी अधिकारियों के वाहनों पर कार्रवाई की एवं बिना अनुमति हूटर एवं सायरन बजाने पर 15 वाहनों के परमिट रद्द किए गए।