ढाबली अंडरब्रिज ट्रैफिक जाम से राहत की उम्मीद, सरपंच की पहल पर मंत्री ने दिए समाधान के निर्देश

इंदौर के सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडरब्रिज पर हर रोज़ लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से अब स्थानीय लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। ढाबली पंचायत की सरपंच अंतिम बाला विकास यादव की सक्रियता के चलते मामला मंत्री तक पहुंचा और तुरंत कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

सरपंच ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ढाबली पंचायत की सरपंच अंतिमबाला विकास यादव ने क्षेत्र की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सांवेर विधायक श्री तुलसीराम सिलावट के समक्ष उठाया। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सिंगापुर टाउनशिप अंडरब्रिज पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की और इसका स्थायी समाधान कराने का आग्रह किया।

मंत्री ने तुरंत दिए निर्देश, रेलवे प्रशासन हरकत में

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच के आवेदन को तुरंत संज्ञान में लिया और संबंधित रेलवे अधिकारियों एवं रतलाम मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को निर्देश जारी किए। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसका शीघ्र हल होना चाहिए।

70 हजार से ज्यादा की आबादी हो रही है प्रभावित

यह क्षेत्र अब सिर्फ सिंगापुर टाउनशिप तक सीमित नहीं रह गया है। आसपास की ढाबली और बिज्जूखेड़ी पंचायतों में कई नई कॉलोनियाँ विकसित हो चुकी हैं। इन दोनों क्षेत्रों में लगभग 70 से 80 हजार की आबादी निवास करती है, जिनके लिए यह अंडरब्रिज एकमात्र मुख्य मार्ग बन चुका है। ट्रैफिक जाम के चलते स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और आपातकालीन सेवाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

DRM ने दिया 15 दिन में समाधान का आश्वासन

रतलाम के DRM ने मंत्री और सरपंच को आश्वस्त किया कि आने वाले 15 दिनों के भीतर इस ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकाल लिया जाएगा। योजना के अनुसार, वर्तमान अंडरब्रिज के पास ही एक और अंडरपास (बोगदा) बनाया जाएगा जिससे यातायात का दबाव बंटेगा और जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

समाधान में देरी हुई तो मंत्री खुद उठाएंगे कदम

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सरपंच को भरोसा दिलाया कि यदि तय समय सीमा में समाधान नहीं हुआ, तो वे स्वयं रेलवे मंत्री से मुलाकात करेंगे और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए वरिष्ठ स्तर पर हस्तक्षेप करेंगे। मंत्री ने कहा कि जनता को असुविधा में रखना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि की सक्रियता बनी मिसाल

सरपंच अंतिमबाला विकास यादव की इस पहल को स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। एक ओर जहां समस्याओं को लेकर आमतौर पर उदासीनता देखी जाती है, वहीं सरपंच की सक्रियता ने न सिर्फ मुद्दे को सरकार के संज्ञान में लाया, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठवाए।