खौफनाक मंजर! हाईवे पर टक्कर लगते ही हवा में उछली कार, घसीटता मारते हुए निकली आग की चिंगारियां

Horrific Accident Video: सड़क पर कितना भी सावधानी से गाड़ी चलाओ, लेकिन अगर सामने वाला गलती करे तो हादसा टल पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार दूसरे ड्राइवर की गलती का खामियाजा बेखौफ वाहनचालकों को भी भुगतना पड़ता है। कुछ हादसे इतने भयानक होते हैं कि उसमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है।

इसी तरह का एक खौफनाक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार SUV कार, दूसरी कार को ऐसी टक्कर मारती है कि वह हवा में उड़ जाती है! और इसके बाद जो होता है, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में नजर आता है कि एक तेज रफ्तार SUV कार का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठता है। गाड़ी सामने से जा रही एक दूसरी कार को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि वो दूसरी कार हवा में उड़ते हुए साइड में गिर जाती है और SUV खुद पलटते हुए काफी दूर तक घिसटती है। घर्षण के कारण सड़क पर आग की चिंगारियां भी नजर आती हैं।

SUV कार पलटी हुई होती है, फिर अचानक अपने आप सीधी हो जाती है और रुक जाती है। थोड़ी देर बाद कार का दरवाजा खुलता है और ड्राइवर खुद बाहर निकल आता है! फिर वह दोबारा गाड़ी में बैठता है और सड़क पर आगे निकल जाता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

ये वीडियो एक तीसरी कार में बैठे शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के X (Twitter) यूज़र ने शेयर किया है। इसे देखकर लोग हैरानी और राहत दोनों जता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:
1. ‘देखकर दिल दहल गया, लेकिन ड्राइवर को सही-सलामत देख कर राहत मिली।’
2. ‘जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई!’
3. ‘इस बंदे का तो आज दोबारा जन्म हुआ है!’
4. ‘इतना भयंकर हादसा और फिर भी कार खुद सीधी हो गई? यकीन नहीं होता!’