स्वतंत्र समय, भोपाल
ग्वालियर में आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें सुशासन कर्म और धर्म के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हेल्थ सेक्टर में ग्वालियर में एक निजी क्षेत्र का बड़ा अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की।
CM Mohan Yadav 4 नए औद्योगिक पार्क खोलने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में 4 नए औद्योगिक पार्क खोले जाने की घोषणा की। इसमें गुना के चेनपुरा में 333 हेक्टेयर, मोहना में 210 हेक्टेयर, मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर और शिवपुरी के गुरावल में 30.64 हेक्टेयर में औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। साथ ही मुरैना के औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में पुलिस चौकी और औद्योगिक क्षेत्र बामोर में फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी। पीएस खनिज संजय शुक्ला ने कोयला, लाइम स्टोन, कॉपर एवं अन्य खनिजों के क्षेत्र में प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष से 119 मिलियन टन से बढक़र 159 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन हो रहा है। मध्यप्रदेश डायमंड, कॉपर, मैंगनीज में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश के 15 में से 7 आईटी पार्क शासन के माध्यम से चल रहे हैं।
औद्योगिक इकाइयों को भूमि का आवंटन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 औद्योगिक इकाइयों को 268 एकड़ भूमि आवंटित कर आशय-पत्र जारी किए गए। इसमें 1680 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश होगा और 6600 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, एमएसएमई के तहत 19 उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किश गया, जिसमें 265 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश एवं लगभग एक हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।