स्वतंत्र समय, भोपाल
होटल जहांनुमा ( Hotel Jahanuma ) पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद (72) ने बुधवार सुबह अपने घर पर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बाथरूम में अपनी 275 बोर की राइफल से खुद के जबड़े के नीचे से गोली मारी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे और इसी वजह से डिप्रेशन में थे। घटना श्यामला हिल्स स्थित नादिर कॉलोनी में उनकी कोठी में सुबह करीब 9.30 बजे की है। जिस वक्त नादिर रशीद ने सुसाइड किया, उस समय उनके दोनों बेटे जफर और फजल कोठी के ही दूसरे हिस्से में मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनकर वे पिता के पास पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 5 बजे रातीबड़ स्थित नवाब साहब के पुराना घोड़ा कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। यह इनका पुश्तैनी कब्रिस्तान है।
Hotel Jahanuma के मालिक नादिर छह महीने से डिप्रेशन में थे
श्यामला हिल्स थाना टीआई आरवी सिंह विमल ने बताया कि नादिर रशीद लंबे समय से बीमार थे। जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ चुके थे। बीते 6 महीनों से एकांत में रहना पसंद कर रहे थे। रिश्तेदारों से मेल-जोल भी कम कर दिया था। नादिर रशीद के दो बेटे हैं, जफर और फजल। एक बेटी है, जो विदेश में रहती हैं। नादिर रशीद के आत्महत्या करने के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। श्यामला हिल्स पर ही रहने वाले फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया गया। बंगले से बाहर निकलने पर डॉ. मोइज ने कहा कि अंदर बहुत पुलिस है। क्या हुआ कुछ कह नहीं सकते। इतनी बड़ी घटना हुई है। उनकी पत्नी की तबीयत खराब होना स्वाभाविक है। उन्हें दवाइयां दी हैं। नादिर स्पोर्ट्स में रुचि रखते थे। वह गोल्फ खेलने के शौकीन थे। पिछले 6 महीने से उन्होंने अपने पसंदीदा खेल गोल्फ से भी दूरी बना ली थी।