शिवलिंग बनाने के दौरान मकान की wall collapsed , 9 बच्चों की मौत

स्वतंत्र समय, सागर

दीवार गिरने ( wall collapsed ) से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है। हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे रहली विधानसभा के शाहपुर में हुआ। जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। शाहपुर में हरदौल मंदिर के पास शिव पटेल नाम के शख्स भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। कथा 2 जुलाई से चल रही है।

50 साल पुराना मकान की wall collapsed

रविवार को सुबह से कथा स्थल पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर ( wall collapsed ) पड़ी। जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। रहली विधायक और गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। इधर, सरकार ने शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है।

हादसे में इनकी गई जान

ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष), नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष), आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष), प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष), पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष), दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष), देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष), वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष), हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष) का नाम शामिल।

50 साल पुराना मकान था

जिस मकान की दीवार गिरी है, वह मुलू कुशवाहा का है। मकान करीब 50 साल पुराना है। सागर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर से लगी जमीन की मिट्टी भी धंस गई थी, जिससे हादसा हुआ।