अक्षय की ‘किलर कॉमेडी’ Housefull-5 ने मचाया धमाल, 2 दिन में की बंपर कमाई

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘Housefull-5’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है। यह फिल्म जो हाउसफुल फ्रेंचाइजी का पांचवां हिस्सा है, 6 जून 2025 को रिलीज हुई और पहले ही दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री के अनोखे मिश्रण ने दर्शकों को हंसी के ठहाकों के साथ-साथ सस्पेंस का तड़का भी दिया, जिससे यह फिल्म दर्शकों के बीच खासी चर्चा में है।
‘Housefull-5’ ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म ने पहले दिन लगभग 23-24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। यह आंकड़ा अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ है। हाउसफुल सीरीज की पिछली फिल्मों, जैसे ‘हाउसफुल 4’ (19.08 करोड़), ‘हाउसफुल 3’ (15.21 करोड़), और ‘हाउसफुल 2’ (14 करोड़) की तुलना में यह ओपनिंग कहीं अधिक प्रभावशाली रही। इस शानदार शुरुआत ने साबित कर दिया कि दर्शकों को इस फ्रेंचाइजी की कॉमेडी का जादू अब भी उतना ही पसंद है।

Housefull-5: दूसरे दिन की कमाई ने बढ़ाया जोश

फिल्म को दूसरे दिन ईद की छुट्टी का भी फायदा मिला, जिसके चलते टिकट खिड़कियों पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने शनिवार को लगभग 30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस तरह, दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। हालांकि ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं, लेकिन यह साफ है कि फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Housefull-5: मल्टी-स्टारर कास्ट का जलवा

‘Housefull-5’ की सबसे बड़ी ताकत है इसकी शानदार स्टार कास्ट। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। चंकी पांडे का ‘आखिरी पास्ता’ किरदार एक बार फिर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा है। यह मल्टी-स्टारर फिल्म अपनी स्टार पावर और हास्य के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई है।