Housefull 5 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। पांचवें दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 111.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पछाड़कर 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी है, जो क्रूज शिप पर सेट है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा के साथ नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर जैसे दिग्गजों ने फिल्म को चार चांद लगाए हैं।
‘हाउसफुल 5’ का कुल कलेक्शन
दिन 1 (शुक्रवार): 24 करोड़ रुपये
दिन 2 (शनिवार): 31 करोड़ रुपये
दिन 3 (रविवार): 32.5 करोड़ रुपये
दिन 4 (सोमवार): 13 करोड़ रुपये
दिन 5 (मंगलवार): 10.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
कुल: 111.25 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार की फिल्म ने वसूला बजट
225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली यह फिल्म भारत की सबसे महंगी कॉमेडी मानी जा रही है। केवल पांच दिनों में इसने अपने बजट का लगभग 50% वसूल कर लिया है। हालांकि, मिक्स्ड रिव्यूज के कारण कुछ सर्किट्स में फैमिली ऑडियंस कम रही, लेकिन दिल्ली, यूपी, राजस्थान जैसे क्षेत्रों में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।
‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार के लिए गेम-चेंजर साबित हो रही है। उनकी पिछली फिल्में ‘स्काई फोर्स’ (12.25 करोड़ ओपनिंग) और ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.75 करोड़ ओपनिंग) बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही थीं। इस फिल्म ने न केवल ‘हाउसफुल 4’ (19.08 करोड़ ओपनिंग) को पीछे छोड़ा, बल्कि ‘थग लाइफ’ (31.26 करोड़ 3-दिन) को भी भारी अंतर से हराया। अक्षय का कॉमेडी में वापसी और दोहरे क्लाइमेक्स की रणनीति दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।