कैसे होता है पंचायत के कार्यों का निर्वहन

राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी पहुंचे शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्राणपुर में ली कार्यों के निर्वहन की जानकारी

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर द्वारा कला संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को चंदेरी जनपद की पंचायत प्राणपुर का शैक्षणिक भ्रमण एमपीएचईक्यूआईपी विश्व बैंक परियोजना उच्च शिक्षा विभाग के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस लहरिया,आईक्यूएसी समन्वयक डॉ रेनू राजेश राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी राय के नेतृत्व में कराया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा प्राप्त की।

पंचायत सचिव रामनारायण वाजपेयी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था है, जिसमें ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतें, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायतें और जिला स्तर पर जिला पंचायतें आती हैं। इसके अलावा ग्राम सभा है जो पंचायत राज व्यवस्था की आधारभूत इकाई है। हर गाँव के लिए एक ग्राम पंचायत बनाई जाती है। इसमें निर्वाचित पंच और सरपंच एवं शासन की तरफ से सचिव होते है, जो ग्राम पंचायत में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करते है, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली और पंचायत में पहुंचकर जाना की जमीनी स्तर पर ग्राम पंचायतें किस प्रकार से कार्य करती है एवं ग्राम पंचायत में चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली कि ग्राम पंचायतों में किस प्रकार की योजनाएं होती हैं और कैसे इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचता है।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्राणपुर के सरपंच प्रतिनिधि अमित जैन ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय में पंचायतें किस तरह से महात्मा गांधी जी के सपने ग्राम स्वराज की अवधारणा को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही हैं आज भी गांव में भारत की 68 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।अगर हम ग्रामीण स्तर पर ही आर्थिक रूप से सशक्त और राजनीतिक रूप से जागरूक होते हैं तो हम अपने समाज और देश के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी राय, डॉ अर्चना, डॉ योगिता भार्गव डॉ रविकांत डॉ जगप्रकाश सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।