कितने रईस हैं हेमंत खंडेलवाल? यहां जानें MP के नए BJP अध्यक्ष के कारोबार और प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा

राजनीति के मंच पर सक्रिय हेमंत खंडेलवाल सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं हैं, बल्कि वे एक सशक्त व्यवसायी भी हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए शपथपत्र के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 52.27 करोड़ रुपए है।

खंडेलवाल की संपत्ति को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है, चल संपत्ति और अचल संपत्ति। चल संपत्ति 26.20 रुपए करोड़ की है, जिसमें 1.27 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 2.5 करोड़ रुप शेयर बाजार में निवेश, 1.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.5 लाख रुपए नकद शामिल हैं। अचल संपत्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जिसकी कुल वैल्यू 26.07 करोड़ रुपए बताई गई है। इसमें इंदौर और बेटमा की प्रमुख रिहायशी और व्यवसायिक प्रॉपर्टी शामिल हैं। उनकी पत्नी मंजू खंडेलवाल के पास भी 11.76 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिनमें 85 लाख रुपए बैंक बैलेंस और कुछ नकदी शामिल है।

हेमंत खंडेलवाल का मुख्य पेशा व्यवसाय है। उनका सालाना आय 1.2 करोड़ रुपए है, जो मुख्य रूप से टेक्सटाइल उद्योग, प्रॉपर्टी रेंट और विभिन्न वित्तीय निवेशों से आती है। इंदौर में स्थित उनकी टेक्सटाइल यूनिट और कई रिहायशी फ्लैट्स इस आय का आधार हैं। हालांकि, उनकी कुल देनदारी 17.4 करोड़ रुपए है, जो इस बात का संकेत देती है कि उन्होंने बड़े स्तर पर निवेश और व्यापारिक गतिविधियाँ संचालित की हैं।

लग्जरी लाइफस्टाइल

खंडेलवाल की जीवनशैली भी उनकी संपन्नता को दर्शाती है। उनके पास Mercedes-Benz (45 लाख रुपए), BMW (35 लाख रुपए) और Toyota Fortuner (25 लाख रुपए) जैसी लग्जरी गाड़ियाँ हैं। उनकी पत्नी भी एक SUV की मालकिन हैं। हालांकि वे जितने संपन्न हैं, उतने ही सादगी पसंद भी हैं, जिसका ज़िक्र बेटमा के स्थानीय लोग अक्सर करते हैं। उनकी यह बैलेंस्ड लाइफस्टाइल युवाओं को प्रेरणा देती है कि व्यवसाय और राजनीति दोनों में सफलता हासिल की जा सकती है।