शादियों और त्योहारों के सीजन में महिलाओं के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज काफी बढ़ गया है। असली सोने के गहनों की तुलना में ये किफायती भी होते हैं और इनमें डिजाइनों की भरमार होती है। हालांकि, गोल्ड प्लेटेड या भारी आर्टिफिशियल नेकलेस के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ समय बाद इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। हवा और नमी के संपर्क में आने से इन पर ऑक्सीडेशन की परत जम जाती है, जिससे ये काले दिखाई देने लगते हैं।
अक्सर महिलाएं चमक खो चुके इन गहनों को बेकार समझकर फेंक देती हैं या पहनना बंद कर देती हैं। लेकिन, कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप अपनी पुरानी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को फिर से नई जैसी चमक दे सकती हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे केमिकल की जरूरत नहीं है, बल्कि घर में मौजूद सामान्य चीजें ही काफी हैं।
टूथपेस्ट से करें सफाई
आर्टिफिशियल ज्वेलरी से कालापन हटाने का सबसे आसान तरीका टूथपेस्ट का इस्तेमाल है। सफेद टूथपेस्ट में मौजूद हल्के अब्रेसिव कण गंदगी और ऑक्सीडेशन की परत को हटाने में कारगर होते हैं।
विधि: थोड़ा सा टूथपेस्ट अपनी उंगली या एक नरम टूथब्रश पर लें। इसे हल्के हाथों से नेकलेस या ज्वेलरी के काले पड़े हिस्सों पर रगड़ें। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर न लगाएं, वरना गोल्ड प्लेटिंग को नुकसान पहुंच सकता है। 5-10 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें। अंत में इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें।
बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल का जादू
अगर ज्वेलरी पर ऑक्सीडेशन की परत बहुत जिद्दी है, तो बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल का तरीका बेहद प्रभावी साबित होता है। यह एक रासायनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से काम करता है जो टार्निश (कालेपन) को ज्वेलरी से फॉयल पर स्थानांतरित कर देता है।
विधि: एक कटोरी में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक डालें। अब इसमें गर्म पानी मिलाएं। जैसे ही झाग बनने लगे, अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को इसमें 5 से 10 मिनट के लिए डुबो दें। इसके बाद ज्वेलरी को बाहर निकालें, साफ पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
नींबू और नमक का प्रयोग
नींबू में मौजूद एसिडिक गुण भी धातु की सफाई के लिए अच्छे माने जाते हैं। यह तरीका विशेष रूप से उन गहनों के लिए उपयोगी है जिन पर मैल की परत जम गई हो।
विधि: एक कटोरी गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें और उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं। इस मिश्रण में अपनी ज्वेलरी को कुछ देर के लिए भिगो दें। बाद में इसे निकालकर टूथब्रश से हल्का साफ करें और धो लें। यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर ज्वेलरी में मोती या कीमती पत्थर जड़े हैं, तो इस विधि का प्रयोग सावधानी से करें या इससे बचें।
ज्वेलरी को काला होने से कैसे बचाएं?
सफाई के अलावा, गहनों की देखभाल करना भी जरूरी है ताकि वे जल्दी काले न पड़ें। आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हमेशा एयरटाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग में रखना चाहिए। इससे वे हवा के सीधे संपर्क में नहीं आते और ऑक्सीडेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसके अलावा, परफ्यूम, डिओडोरेंट या पानी के सीधे संपर्क से इन्हें बचाना चाहिए, क्योंकि ये रसायन गोल्ड प्लेटिंग को जल्दी खराब कर देते हैं।