स्मार्ट टीवी साफ करते वक्त ये ‘बड़ी’ गलती खाली कर देगी आपकी जेब, भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, जानें सही तरीका!

अक्सर लोग टीवी स्क्रीन को चमकाने के लिए कांच साफ करने वाले क्लीनर या घरेलू उपाय अपनाते हैं, लेकिन यह खतरनाक साबित हो सकता है। अमोनिया या अल्कोहल वाले क्लीनर स्क्रीन की एंटी-ग्लेयर कोटिंग को खराब कर सकते हैं, जिससे स्क्रीन पर स्थायी धब्बे पड़ सकते हैं। इसके अलावा पेपर टॉवल, टॉयलेट पेपर या खुरदुरे कपड़े से सफाई करने से स्क्रीन पर खरोंच पड़ने का खतरा होता है। किसी भी लिक्विड को सीधे स्क्रीन पर स्प्रे करना भी सख्त मना है, क्योंकि यह टीवी के अंदर जाकर सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।

टीवी बंद करें और ठंडा होने दें

टीवी की सफाई करने से पहले उसे बंद कर देना जरूरी है। साथ ही यह भी ध्यान दें कि स्क्रीन पूरी तरह ठंडी हो। गर्म स्क्रीन पर सफाई करने से न केवल दाग साफ नहीं होते, बल्कि स्क्रीन को नुकसान भी पहुंच सकता है। बंद और ठंडे टीवी पर सफाई करना सुरक्षित होता है और स्क्रीन को पूरी तरह देखने में भी आसानी होती है, जिससे धूल या धब्बे नजर आ जाते हैं।

माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें हल्के हाथों से

टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है माइक्रोफाइबर कपड़ा। यह बेहद मुलायम होता है और स्क्रीन को खरोंच से बचाता है। सबसे पहले सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से स्क्रीन को पोंछें। इससे धूल, उंगलियों के निशान और हल्की गंदगी आसानी से हट जाती है। ज्यादा दबाव डालने से बचें, ताकि स्क्रीन को कोई नुकसान न पहुंचे।

जरूरत पड़ने पर थोड़ा सा गीला करें

अगर सूखे कपड़े से दाग न जाएं तो माइक्रोफाइबर कपड़े को थोड़ा सा पानी से गीला करें, लेकिन ध्यान रखें कि कपड़ा न ज्यादा गीला हो और न उसमें से पानी टपके। कपड़े को निचोड़कर हल्का नम करें और फिर स्क्रीन को धीरे-धीरे साफ करें। सफाई के बाद स्क्रीन को सूखे हिस्से से एक बार और पोंछ लें, ताकि नमी पूरी तरह हट जाए।