HSBC इंडिया ने MP में किया विस्तार, इंदौर में नई शाखा का उद्घाटन

Indore News : देशभर में अपनी सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एचएसबीसी इंडिया ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया।
भारतीय रिज़र्व बैंक से इस वर्ष की शुरुआत में प्रमुख शहरों में 20 नई बैंक शाखाएँ खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद, इंदौर में यह एचएसबीसी की भारत में 29वीं शाखा है। इंदौर अपनी रणनीतिक स्थिति, मजबूत इंडस्ट्री बेस और तेजी से बढ़ते सर्विस सेक्टर के कारण एक डायनामिक और डाइवर्सिफाइड इकॉनमी के रूप में उभर रहा है।
यह शहर विशेष रूप से टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जिसे सुव्यवस्थित इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स और स्पेशल इकनोमिक जोन (एसईज़ेड) का समर्थन हासिल है।
इंदौर में समृद्ध, हाई नेट वर्थ (एचएनडब्ल्यू), अल्ट्रा हाई नेट वर्थ (यूएचएनडब्ल्यू) और नॉन रेजिडेंट ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में वेल्थ क्रिएशन अब महानगरों से आगे बढ़ रहा है, और एचएसबीसी की यह नई शाखा इस ग्राहक वर्ग की वित्तीय और वेल्थ आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रणनीतिक रूप से स्थापित की गई है।
यह विस्तार भारत में वेल्थ ऑपर्च्युनिटीपर एचएसबीसी के फोकस को और भी मजबूत करता है। एचएसबीसी भारत में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक है, जो इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग तथा कॉरपोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग के तहत ग्राहकों को सॉल्यूशन और सर्विसेस की पूरी श्रृंखला प्रदान करता है।
लॉन्च पर एचएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा, “इंदौर जैसे गतिशील बिज़नेस हब में इनोवेशन के चलते आर्थिक विकास और व्यक्तिगत संपत्ति में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, जिसके साथ घरेलू और वैश्विक दोनों दृष्टिकोणों में रुचि बढ़ रही है।
इंदौर में हमारी नई शाखा ग्राहकों के और करीब रहने तथा ग्लोबल बैंकिंग सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। भारत के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में, हम अपने ग्राहकों को भारत और वैश्विक स्तर पर अवसरों को तलाशने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस नई शाखा के साथ, एचएसबीसी की भारत में अब 17 शहरों में 29 शाखाओं का नेटवर्क हो गया है। एचएसबीसी पिछले 170 वर्षों से अधिक समय से भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए हुए है और ग्राहकों को उनकी वित्तीय यात्राओं में स्थानीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर सहयोग कर रहा है। हाल ही में एचएसबीसी इंडिया ने वडोदरा और अमृतसर में भी नई शाखाएँ खोली हैं।
भविष्य में, एचएसबीसी इंडिया भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, फरीदाबाद, जालंधर, कानपुर, लुधियाना, लखनऊ, मैसूर, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, राजकोट, सूरत, तिरुवनंतपुरम और विशाखापट्टनम में भी अपनी शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।