क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि एवं जन कल्याण की भावना को लेकर निकाली यात्रा, पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत,11 मन्दिरों पर चरण पादुका तथा 7 मंदिरों पर किए मुगदर भेंट

श्रीराम चरण पादुका यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि एवं लोक कल्याण की भावना को लेकर रविवार को श्री राजेंद्र गुरु जी द्वारा संकल्पित श्री राम चरण पादुका यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ स्थानीय श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर पठार से हुआ,जहां गुरु जी द्वारा पूजन अर्चन कर एवं मंदिर पर मुगदर भैंटकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का आयोजन श्री तार वाले बालाजी भक्त मंडली एवं श्री राम सेना संघ द्वारा किया गया। इस दौरान बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर भक्ति संगीत में डूबे श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान भाव विभोर होकर नृत्य किया। एवं भगवान की जयकारा लगाई। यात्रा में महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हुए। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।यात्रा के आगे मंदिरों के डोले, उनके पीछे सिर पर चरण पादुका लिए नंगे पैर श्री गुरु जी चल रहे थे, साथ में विधायक जजपाल सिंह जज्जी, राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया, पार्षद प्रमेंद्र तायडे, महेंद्र भारद्वाज, श्री तार वाले बालाजी भक्त मंडली के अन्य सभी सदस्य भी यात्रा में शामिल थे। यात्रा चिंताहरण हनुमान मंदिर से नगेश्री चौराहा, श्री परशुराम धर्मशाला, चोपड़ा कुआं के पास सुराणा चौराहा, इंदिरा पार्क ,सराफा बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, सुभाष गंज, स्टेशन रोड, विवेक टॉकीज चौराहा, पुराना रेस्ट हाउस गांधी पार्क, पुराना थाना, श्री राजराजेश्वर मंदिर पुराना बाजार, श्री हजारेश्वर मंदिर गढ़ी, श्री हनुमान मंदिर कटरा मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, नगरपालिका होते हुए श्री तार वाले बालाजी के मंदिर पर पहुंची जहां सुंदरकांड पाठ, विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में 11 जगह चरण पादुका, 7 मंदिरों में बालाजी सरकार को मुगदर भेंट किए।

जगह-जगह लोगों ने की पुष्प वर्षा-

यात्रा शुभारंभ स्थल से प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों से होकर निकाली गई जहां समाजसेवी संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर चरण पादुका यात्रा का भव्य स्वागत किया इस दौरान इंदिरा पार्क पर पार्षद महेंद्र भारद्वाज, गंज फाटक के सामने गहोई समाज, टाकीज चौराहे पर विधायक जज्जी मित्र मंडल, उसके आगे रघुवंशी युवा संघ, गांधी पार्क पर श्याम मित्र मंडल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

विशाल अन्नकूट प्रसाद का हुआ वितरण –

श्री राम चरण पादुका यात्रा का समापन श्री तार बाले बालाजी मंदिर पर हुआ। समापन के पश्चात श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद विशाल अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया।