मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या तंत्र-मंत्र के चलते नरबलि के रूप में की गई है। रविवार की सुबह गांव के लोग जब पास के धार्मिक स्थल ‘गोड़ बाबा’ के चबूतरे पर पहुंचे, तो वहां उन्होंने देखा कि एक युवक का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ है और पास ही पूजा सामग्री बिखरी हुई है। यह दृश्य देख गांव वालों की रूह कांप उठी।
स्थानीय देवस्थान पर मिला शव, तंत्र-मंत्र की आशंका
घटना स्थल पर जिस तरह से पूजा का सामान और दीपक आदि मिले हैं, उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हत्या तांत्रिक क्रिया के लिए की गई हो सकती है। मृतक की पहचान विजयपुर गांव के ही 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। वह अपने पिता भोला कुशवाहा, मां और दो छोटे भाइयों के साथ गांव के पास खेत में बने एक मकान में रहता था। खास बात यह रही कि अखिलेश की हत्या के ठीक एक दिन पहले ही उसके बीमार पिता का निधन हुआ था। इससे गांव में दहशत और भी गहरा गई है।
आर्थिक तंगी में जी रहा था परिवार
अखिलेश के पड़ोसियों और ग्रामीणों ने बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है। पिता की लंबी बीमारी के चलते वह घर की पूरी जिम्मेदारी अकेले उठाता था। मां की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है और छोटे भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं। अखिलेश की मौत के बाद यह परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, जिस देव स्थान पर यह घटना हुई, वह अखिलेश के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में यह हत्या गांव के ही किसी शख्स की करतूत होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, तंत्र-मंत्र एंगल की भी जांच
घटना की सूचना मिलते ही चंदेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद एसपी और एसडीओपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने पुष्टि की है कि मामले में नरबलि जैसी तांत्रिक क्रिया की आशंका है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल इलाके में डर का माहौल है और पुलिस गांव में लगातार निगरानी बनाए हुए है।