देड़तलाई में इंसानियत हुई शर्मसार, “10 हज़ार में तीन माह के मासूम का सौंदा”- वायरल वीडियो ने खोले राज

बुरहानपुर ज़िले के देड़तलाई गाँव से इस सुबह जो खबर आई, उसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गरीबी और लाचारी के बोझ तले दबी एक आदिवासी महिला से उसके तीन माह के मासूम बच्चे का सौदा महज़ दस हज़ार रुपये में कर लिया गया यहीं यह सब दिन-दहाड़े, खुलेआम, मानो इंसानियत का कोई मोल ही न रह गया हो।
जानकारी के अनुसार, परित्यक्ता और बेसहारा आदिवासी महिला अपने तीन बच्चों के साथ गाँव में काम की तलाश में पहुँची थी। बच्चों के रोते-कलपते चेहरों से उसकी मजबूरी साफ झलक रही थी। वह दर-दर भटकती रही कि कोई काम मिल जाए, जिससे बच्चों को दो वक़्त की रोटी दे सके। लेकिन तभी उसकी किस्मत ने एक और बेरहम मोड़ ले लिया।

शर्मनाक सौंदा किया
इम्तियाज़ पठान नाम के व्यक्ति ने, अपने साथी कलीम और चार-पाँच अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला की मजबूरी का ऐसा फायदा उठाया, जिसे सुनकर दिल काँप जाए। उन्होंने महिला से उसका तीन माह का दूधमुंहा बच्चा महज़ दस हज़ार में “खरीद” लिया।
इस शर्मनाक सौदे के दौरान एक महिला, जो पूरी तरह बुर्के में थी, मौके पर आई और पैसे का लेन-देन होते ही मासूम को गोद में लेकर वहां से चली गई। इस पूरी घटना का वीडियो किसी स्थानीय युवक ने बना लिया, जो अब गाँवभर में आग की तरह फैल रहा है।

पुलिस हुई सक्रिय
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया जा चुका है और अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चा इस वक्त कहाँ है और उसके साथ क्या हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो इम्तियाज़ पठान पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार वह अपने रसूख और नेटवर्क के चलते बच निकलता था। लेकिन इस बार कहानी अलग है इस बार पूरे गाँव के सामने, कैमरे पर, उसकी करतूत उजागर हो चुकी है।