Husband-Wife Fight Viral Video: पति-पत्नी के झगड़े आम बात हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो देखकर हर कोई चौंक गया है। इस वीडियो में पत्नी अपने पति को चलती बाइक पर ही बार-बार थप्पड़ मारती है। ये देखकर लोग कह रहे हैं, ‘अगर ऐसा कोई मर्द करता तो अब तक जेल में होता!’
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल बाइक पर जा रहा है। पति बाइक चला रहा है और पत्नी पीछे बैठी है। तभी अचानक वो पत्नी अपने पति को जोर-जोर से गालों पर थप्पड़ मारने लगती है। पहले वो दोनों हाथों से मारती है, फिर उसके सीने और पेट पर भी हाथ मारती है। कुछ सेकंड शांत होती है, फिर दोबारा थप्पड़ों की बरसात शुरू हो जाती है।
पुरुष समाज यही सब देखकर सदमें में है…pic.twitter.com/xnVOlzdJhE
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 24, 2025
ये पूरा सीन पीछे से आ रही एक कार में बैठे शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
ये वीडियो @askshivanisahu नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है –
‘ये देखकर पुरुष समाज डर जाएगा।’
किसी ने लिखा – ‘अब मर्द भी सुरक्षित नहीं हैं।’
दूसरे ने कहा – ‘अगर कोई मर्द ऐसा करता, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता।’
एक यूजर ने कहा – ‘ये तो खुल्लमखुल्ला अपमान है।’