Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के प्यारे और हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक हस्की डॉग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मालिक के साथ पूजा में लीन नजर आ रहा है। वीडियो में कुत्ता ‘कर्पूरगौरं’ आरती के दौरान अपने अंदाज में सुर मिलाता दिख रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं और इसे सनातन धर्म से जोड़ रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने घर के मंदिर में कपूर से भगवान की आरती कर रहा है। उसके ठीक बगल में एक हस्की प्रजाति का कुत्ता पूरी श्रद्धा के साथ बैठा हुआ है।
जैसे ही मालिक ‘कर्पूरगौरं’ आरती शुरू करता है और दीपक घुमाता है, कुत्ता भी अपना मुंह ऊपर उठाकर एक विशेष लय में ‘ऊं’ जैसी आवाज निकालने लगता है। कुत्ते का यह व्यवहार ऐसा प्रतीत होता है मानो वह भी पूरी भक्ति के साथ आरती में शामिल हो।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस मनमोहक वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘go_nomad9’ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘सनातनी हस्की’ लिखा गया है। पोस्ट किए जाने के बाद से यह क्लिप इंटरनेट पर छा गई है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुत्ते के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की है।
‘जानवरों को भी दिए जा सकते हैं अच्छे संस्कार’
वीडियो पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने कुत्ते के इस भक्ति भाव को सनातन संस्कृति से जोड़ा है। एक यूजर ने कमेंट किया,
“भाषा जो भी हो, लेकिन भाव और श्रद्धा कमाल की है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,
“जानवरों को भी अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं।”
एक और यूजर ने लिखा,
“सनातन धर्म में हस्की का स्वागत है।”

